आज इंस्टाग्राम पर कंगना ने एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपने भतीजे के लिए की गई एक पूजा के बारे में बताया है यह पूजा गणत्रला है जो हिमाचल प्रदेश की परंपरा है इस पूजा को बच्चे के जन्म के तेरहवें दिन परिवार द्वारा आयोजित किया जाता है इस पूजा में भतीजे अश्वत्थामा की मम्मी डॉ रितु राणावत पापा अक्षत राणावत शामिल थे कंगना के पापा मम्मी यानी भतीजे अश्वत्थामा के दादा दादी भी उस पूजा में बहुत खुश दिख रहे थे कंगना भी अपने भतीजे अश्वत्थामा के हाथ चूमते दिखीं कंगना ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा यह अश्वत्थामा का गणत्रला है अब वह अपने घर से बाहर निकलने और दुनिया से मिलने के लिए स्वतंत्र है आपको बता दें कि कंगना ने अपने भतीजे अश्वत्थामा के बर्थ की जानकारी 20 अक्टूबर को अपने इंस्टाग्राम के पोस्ट पर दी थी