कनिका मान के परिवार वाले और दोस्त उन्हें कन्नू के नाम से बुलाते हैं कनिका मान एक्टिंग के अलावा मॉडलिंग भी करती हैं कनिका को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली गुड्डन तुमसे न हो पाएगा साल 2015 में कनिका ने म्यूजिक वीडियो के जरिए किया था डेब्यू कनिका मान को बड़ो बहू में भी देखा जा चुका है कनिका को आखिरी बार खतरों के खिलाड़ी 12 में देखा गया खतरों के खिलाड़ी 12 के बाद से कनिका की पॉपुलैरिटी और बढ़ गई है कनिका को पढ़ना, घूमना और गाने का बहुत शौक है कनिका को जब भी खाली टाइम मिलता है इन हॉबीज को जरूर करती हैं कनिका के फेवरेट एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हैं