टीवी शो द कपिल शर्मा शो के कॉमेडिन कपिल शर्मा और उनकी वाइफ एक खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं
कपिल और उनकी वाइफ गिन्नी चतरथ के दो प्यारे बच्चे भी हैं
वो अपने कॉलेज की दोस्त और गर्लफ्रेंड के साथ 2018 में शादी के बंधन में बंधे
उस दिन अपनी फिल्म सत्यप्रेम की कथा के प्रमोशन के लिए कार्तिक आर्यन,कियारा,गजराज राव और सुप्रिया पाठक आए थे
शो में विदेश जाने की बात हो रही थी,तभी कपिल ने इस बात को बताया
कपिल ने फनी अंदाज में कहा-हम अपने हनीमून में सबको साथ लेकर गए थे
उन्होंने कहा-मैं मजाक नहीं कर रहा.रिसेप्शन के बाद गिन्नी की बहन,उनकी सास,मेरी बहनें और मां सब साथ चल दिए