रैंप पर उतरी कपिल शर्मा की बेटी अनायरा ने पिता का हाथ थामे की शानदार वॉक 3 साल की अनायरा की क्यूटनेस पर दिल हारे फैंस कपिल ने दी ऑडियंस को ढेर सारी फ्लाइंग किस्स बीती रात से कपिल की बेटी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं नन्हीं अनायरा को देख फैंस हुए गदगद खुश अनायरा में स्टेज पर पिता की तरह कॉन्फिडेंस नज़र आया कपिल की बेटी को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है सोशल मीडिया पर सबकी निगाहें अनायरा पर टिकी हुई हैं वैसे अनायरा के साथ भारती के बेटे ने भी रैंप पर वॉक की है