इतने करोड़ के मालिक हैं कपिल शर्मा कपिल शर्मा आज कॉमेडी के बादशाह कहे जाते हैं सबके चेहरे पर हंसी लाने वाले कपिल ने अपनी जिंदगी के सफर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं आर्थिक तंगी के कारण कपिल ने कम उम्र में फोन बूथ पर काम करना शुरू कर दिया था कपिल शर्मा की पहली कमाई उस समय 500 रुपये थी कपड़ा मील में भी काम कर उन्होंने खुद के लिए पैसे जोड़े हैं पंजाब के छोटे से गांव से निकलकर कपिल आज मायानगरी में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं नेट वर्थ की बात करें तो कपिल के पास 300 करोड़ की संपत्ति है कपिल आज लैविश लाइफस्टाइल जीते हैं और महंगी कारों के भी मालिक हैं कॉमेडी शोज के अलावा बड़े पर्दे पर भी छा चुके हैं कपिल