सुगंधा मिश्रा के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं पति संग सुगंधा ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी बीच पर दोनों पति पत्नी खूबसूरत पोज देते नजर आये सुगंधा रेड कलर के गाउन में काफी खूबसूरत लग रही थीं उनके चेहरे पर प्रेगनेंसी ग्लो भी साफ-साफ नजर आ रहा था वहींं सुगंधा के पति संकेत भोसले भी कैजुअल लुक में नजर आये पत्नी संग उन्होंने खूब जमकर रोमांटिक पोज दिए कैप्शन में सुगंधा ने लिखा कि बेस्ट अभी आना बाकी है कैप्शन में उन्होंने सबका आशीर्वाद भी माँगा वहीं सब लोगों ने कमेंट्स में सुगंधा और संकेत को खूब बधाइयां दीं