सुनील ग्रोवर उर्फ डॉ मशहूर गुलाटी किंग खान की फिल्म जवान में दिखे थें कपिल शर्मा शो में कपिल की नानी का किरदार निभाने वाले अली असगर कुछ महीनों पहले फिल्म शहजादा में दिखें थें कपिल शर्मा शो की विद्यावती यानी कि सुगंधा मिश्रा अब इस शो से नहीं जुङी हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं कपिल शर्मा शो में उपासना सिंह ट्विंकल के किरदार में आती थीं अभी वो फिल्म हमने तो लूट लिया में दिखी थीं कपिल शर्मा शो के रामू यानी कि नसीम विक्की पाकिस्तानी हैं अब वे पाकिस्तान में ही काम करते हैं रोशनी चोपड़ा भी काफी वक्त से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं कपिल शर्मा शो की ब्यूटीशियन रोजी यानी राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं हैं रज्जाक खान कपिल शर्मा शो में गोल्डन भाई का किरदार निभाते थें 2016 में उनका निधन हो गया था कपिल शर्मा शो के छोटे कलाकार अक्षत सिंह ओटीटी पर वेब सीरीज के साथ साउथ की फिल्मों में भी एक्टिव रहते हैं परेश गणात्रा ने कपिल शर्मा शो को 2017 में छोङ दिया था वे फिल्म हैप्पी फैमिली कंडीशन्स अप्लाई में दिखे थें