कपिल शर्मा शो को खत्म हुए काफी टाइम हो गया है शो के ख़तम् होने से दर्शक काफी उदास भी थे शो के बाद अचानक से कास्ट कहां हो गई बिजी, जाने कपिल बंगलोर में छुट्टी मनाकर काम पर वापिस आ गए हैं कृष्णा अभिषेक जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम टू जंगल में दिखेंगे कृष्णा ने इंस्टाग्राम पर एक नए शो के आने की भी अनाउंसमेंट की है कीकू शारदा भी वेलकम टू जंगल में नजर आएंगे सुमोना चक्रवर्ती आजकल खुद के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं अर्चना पूरन सिंह बंगलौर से आयुर्वेदा रिट्रीट लेकर आ रही हैं चायवाला चंदू आजकल विदेश में फैमिली के साथ हैं छुट्टी पर हैं