करम और शिवालिका ओबेरॉय रिलेशनशिप में थे और रोका सेरेमनी भी की थी

लेकिन शिवालिका बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली थीं उन्होंने सिंगल होने का दावा किया

इसके बाद शिवालिका ने फिल्ममेकर अभिषेक पाठक से शादी कर ली

करम इन दिनों वेब शो कयामत से कयामत तक में नजर आने वाले है

इस दौरान उन्होनें बताया कि वो प्यार के बारे में क्या सोच रखते है

करम ने कहा- मैं एक ओल्ड स्कूल इंसान हूं पार्टनर के लिए किसी भी हद तक कुछ भी करने वालों में से हूं

आज कल लोग प्यार और रिलेशनशिप में कम, सिचुएशनशिप में ज्यादा भरोसा रखने लगे हैं

मैं सोचता हूं लोगों को 25-30 साल पहले जो प्यार हुआ करता था उसे अपनाना चाहिए

दिल टूटने से हमें सीख लेनी चाहिए और अच्छे मोमेंट्स को चेरिश करना चाहिए

भविष्य में अगर रिलेशिनशिप में आते हैं तो उन गलतियों को न दोहराएं