करण देओल और दृशा आचार्या ने 18 जून को शादी के बाद ग्रैंड रिसेप्शन दिया था नई-नवेली दुल्हन दृशा आचार्या इस दौरान बेहद खूबसूरत लगीं रिसेप्शन में दृशा का ग्लैमरस और स्टनिंग लुक देखने को मिला इस खास मौके पर दृशा बीच कलर का हैवी गाउन पहने हुए नजर आईं वहीं करण देओल भी ब्लैक टक्सीडो में काफी जंच रहे थे सोशल मीडिया पर करण और दृशा की वेडिंग तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है फोटो में करण अपनाी दुल्हनिया दृशा संग कोजी होते नजर आए पैपराजी को पोज देते हुए भी करण और द्रिशा रोमांस में डूबे दिखे दृशा के सिंपल रॉयल लुक ने हर किसी का दिल जीत लिया दृशा और करण के वेडिंग रिसेप्शन में सितारों का जमावड़ा देखने को मिला