करण देओल जल्द गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्या संग सात फेरे लेने वाले हैं
दोनों की शादी की डेट फाइनल हो गई है
जून में करण दुल्हे राजा बनकर घोड़ी चढ़ने वाले हैं
करण और द्रिशा की शादी की रस्में 16 जून से शुरू हो जाएंगी
18 जून तक दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे
माना जा रहा है कि ये एक प्राइवेट शादी होगी
देओल परिवार अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करता है
करण अपनी गर्लफ्रेंद द्रिशा के साथ मुंबई में ही शादी करेंगे
द्रिशा और करण एक दूसरे को पिछले 6 सालों से डेट कर रहे हैं
18 फरवरी को करण और द्रिशा ने सगाई कर ली थी