'कॉफी विद करण' शो का रैपिड फायर राउंड चर्चा में रहता है रैपिड फायर राउंड ऑडियंस को बेहद पसंद आता है इस सेगमेंट को जीतने पर सेलिब्रिटीज को एक गिफ्ट हैंपर मिलता है इस साल इंडियन लग्जरी ब्रांड के प्रोडक्टस हैंपर में शामिल किए गए तयानी ज्वेलरी की तरफ से नेकलेस और ईयरिंग 1 लाख रुपए की गो प्रो 11 कैमरा की कीमत 35 हजार रुपए है सोनोस ब्रांड के स्पीकर की कीमत लगभग 35 हजार रुपए है गूगल पिक्सेल 8 प्रो फोन की कीमत 95 हजार रुपए और पारकोस ब्रांड के परफ्यूम 10 हजार रुपए की है बॉडी मसाजर लगभग 59 हजार रुपए की है इसमें बादाम शावर जेल, किचन कट्लरी, फ्लेवर्ड टी-बैग्स, चॉकलेट, ब्राउनी, शहद भी शामिल हैं