बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर फिर से अपना चैट शो कॉफी विद करण ले आए हैं इस बार कॉफी विद करण 8 में दीपवीर की बॉन्डिंग देखने को मिली इस दौरान करण भी कपल को देखकर गदगद हो गए और अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर बात करने लगे करण जौहर हालांकि दो बच्चों के पिता हैं लेकिन उन्होंने शादी नहीं की है फिर कैसे करण के दो बच्चे हो गए? करण जौहर सरोगेसी की मदद से जुड़वां बच्चों के सिंगल फादर बने 2017 में करण सरगेसी के जरिये रूही और यश के पिता बने करण ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें कई लोगों ने सिंगल पेरेंट होने से मना किया था लेकिन करण ने अपने दिल की सुनी करण ने कहा था मैं ये जिम्मेदारी उठाना चाहता था करण अपनी लाइफ में बच्चों को प्रॉयोरिटी देना चाहते थे उन्होंने कहा था- मेरे दिल का एक बड़ा टुकड़ा मेरी मां के पास है दूसरा मैं अपने बच्चों को देना चाहता हूं