करण जौहर अक्सर रोमांटिक फिल्में बनाते हैं, लेकिन रियल लाइफ में उन्हें कभी प्यार नहीं मिला करण जौहर कहते हैं प्यार सिर्फ खुशनसीब लोगों को ही मिलता है करण ने एक मेंबरशिप बेस्ड डेटिंग एप के बारे में बात की करण ने बताया कि उस एप में जब भी वो किसी को टिक करते उन्हें वापस रिस्पॉन्स नहीं मिलता था इस दौरान करण को एक बार नहीं कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा करण ने कहा कि मुझसे किसी ने प्यार नहीं किया, सबको लगता फेक अकाउंट है करण ने बाद में खुद ही अपने अकाउंट को डिलीट कर दिया करण कहते हैं उन्हें रियल लाइफ में प्यार नहीं मिला, वो अकेले हैं करण ने कहा- मैं सक्षम हूं, जीवन में मेरे पास सबकुछ है, बस जीवनसाथी नहीं है करण जौहर इन दिनों कॉफी विद करण सीजन 8 को लेकर चर्चा में हैं