करण जौहर अपने चैट शो कॉफी विद करण 8 को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं

मीडिया रिपोर्ट कि मानें तो करण जौहर का ये चैट शो जून के अंत से शुरू होगा

हर किसी के जेहन में एक सवाल जरूर आता होगा कि आखिर इस शो के लिए करण कितना चार्ज करते हैं

पिंकविला के एक रिपोर्ट के अनुसार करण प्रति एपिसोड एक से दो करोड़ चार्ज करते हैं

कॉफी विद करण के हर सीजन में लगभग 20 एपिसोड होते हैं

ऐसे में हो सकता है कि कॉफी विद करण 8 भी 20 से 22 एपिसोड का हो

अगर ऐसा हुआ तो करण जौहर को इस पूरे सीजन के लिए लगभग 40 करोड़ रुपए मिलेंगे

शो की पॉपुलैरिटी और करण जौहर का फेम उनको मोटी रकम दिलवाने के लिए काफी है

रिपोर्ट कि मानें तो करण जौहर अपने चैट शो के पहले एपिसोड में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को बुलाने वाले हैं

साथ ही कॉफी विद करण 8 में शाहरुख खान भी कई खुलासे करते हुए नजर आ सकते हैं