करण जौहर के शो कॉफी विद करण 8 में कई सितारे शिरकत कर रहे हैं अब उनके इस शो में रानी मुखर्जी और काजोल नजर आने वाली हैं मेकर्स ने शो का प्रोमो रिलीज कर दिया है प्रोमो में दोनों सुपरहिट बहनें करण के साथ एंटरटेनमेंट करती नजर आएंगी दोनों एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें करती दिखेंगी एक क्वीज राउंड में करण, काजोल पर चिल्लाते हुए नजर आएंगे इस दौरान करण, रानी से काजोल की सुर्खियों वाली फिल्म का नाम पूछते नजर आएंगे काजोल का जवाब सुन रानी मुखर्जी का रिएक्शन भी देखने को मिलेगा काजोल ने बजर बजाया, लेकिन प्रोमो में उनका जवाब सामने नहीं आया शो का प्रोमो देख अब दर्शक इसके एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं