कॉफी विद करण शो में कॉफी नहीं तो फिर क्या पीते हैं सेलेब्स? कॉफी विद करण शो में क्या सच में कॉफी पीते हैं सेलेब्स? चलिए जानते हैं - करण जौहर का शो कॉफी विद करण 2004 से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है अब तक कई बड़े सेलेब्स इस शो का हिस्सा बन चुके हैं ऐसे में दर्शकों को लगता है कि शो में आने वाला हर गेस्ट कॉफी का लुत्फ उठाते है लेकिन बता दे ये सच नहीं है सेलेब्स सिर्फ कॉफी नहीं कॉफी के मग में दूसरी चीजें भी पीते हैं सभी गेस्ट अपनी चॉइस के हिसाब से ड्रिंक इन मग में पीते हैं करण जोहर और कई सितारे शो में कॉफी नहीं बल्कि कोल्डड्रिंक पीते हैं इस शो में अब तक कई स्टार्स अपनी पर्सनल से प्रोफेशनल लाइफ से पर्दा उठा चुके हैं इन दिनों कॉफी विद करण सीजन 7 चर्चा में बना हुआ है