करण जौहर का शो , कॉफी विद करण के 8वें सीजन का आगाज आज से हो रहा है

शो का आठंवा सीजन आज यानी 26 अक्टूबर 2023 से ओटीटी पर शुरु हो रहा है

8 वें सीजन के पहले गेस्ट दीपिका और रणवीर हैं

शो के प्रोमों ने ही फैंस का उत्साह बढ़ाया हुआ है

करण अपने हालिया बयानों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं

रैपिड फायर में करण रणवीर से पूंछते हैं

एक लव ट्रायंगल जिसमें आप और दीपिका हैं, ऐसे में किस मेल एक्टर को तीसरे किरदार के रुप में लेने पर आपको दिक्कत नहीं होगी

सवाल का जवाब देते हुए रणवीर ने करण को याद दिलाया की आप मुझे दीपिका और रणबीर को लेकर संगम का रिमेक बनना चाहते थे ?

रणवीर सिंह की बात सुनते ही करण कहते हैं,मैं ऐसी फिल्म बनाने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं

इसके बाद दीपिका कहतीं हैं कि, मैं इस फिल्म का हिस्सा जरुर बनना चाहूंगी