करण और तेजस्वी की जोड़ी लोगों को खूब पसंद है लोग तेजस्वी और करण को शादीशुदा देखने के लिए बेताब हैं लेकिन तेजस्वी से शादी करण अभी नहीं करना चाहते करण ने चुप्पी तोड़ते हुआ कहा कि वे किसी तरह के प्रेशर में नहीं आते वे लाइफ के ज़रूरी फैसले प्रेशर में नहीं लेते हैं करण ने कहा की वे तेजस्वी के साथ खुश हैं लेकिन कौन सी चीज़ कब होनी चाहिए ये वो अच्छी तरह से जानते हैं उन्होंने कहा कि प्रेशर में काम करके अपनी ज़िन्दगी नहीं जी पाएंगे करण और तेजस्वी एक दूसरे से बिग बॉस के घर में मिले थे वहां दोनों को प्यार हो गया और डेटिंग शुरू कर दी