करण-तेजस्वी के स्टाइलिश लुक पर टिकी फैंस की निगाहें
तेजस्वी और करण बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में स्टाइलिश लुक कैरी कर पहुंचें
सोशल मीडिया पर इस लवबर्ड की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं
करण कुंद्रा ने धोती कुर्ता स्टाइल से फैंस को अपना दीवाना बनाया
एक्टर ग्रीन कुर्ते के साथ व्हाइट धोती स्टाइल पयजामा और दुपट्टा कैरी कर नजर आए
वहीं एक्ट्रेस तेजस्वी ने ऑफ व्हाइट ब्लेजर-पैंट कैरी कर फैंस का ध्यान खींचा
तेजस्वी ने वी नैक फुल स्लीव्स कोट और सेम कलर पैंट कैरी की
लुक कम्पलीट करने के लिए बालों में बन बना कर गजरा लगाया
हाथ में सेम कलर का हैंड बैग कैरी कर एक्ट्रेस ने लुक कम्पलीट किया
सोशल मीडिया पर इस लवबर्ड के लुक की तारीफें हो रही हैं