करण कुंद्रा अपने लुक को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं एक्टर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं करण कुंद्रा का स्टाइल स्टेटमेंट एकदम यूनिक है जो इन्हें द बेस्ट फैशन आइकन बनाता है करण को स्टाइल और कम्फर्ट का सहजता से मिश्रण करना पसंद है ये फॉर्मल और स्ट्रीट दोनों आउटफिट्स को आसानी से कैरी कर सकते हैं स्ट्रीटवियर की बात आए तो करण जानते हैं की अर्बन चार्म कैसे शो किया जाए इस लुक में एक्टर ने लूज प्रिंटेड शर्ट पहनी है करण इस लुक में काफी कूल लग रहे हैं स्काई ब्लू और येलो वाइट के कॉबिनेशन वाली ये शर्ट काफी अट्रैक्टिव दिख रही है फैशन में उनकी समझ काबिलेतारीफ है ड्रेसिंग सेंस के मामले में करण बॉलीवुड एक्टर्स को भी मात देते हैं