करण पटेल ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी तो अपने पहले शो से ही वे हिट हो गए थे

एकता कपूर के कस्तूरी शो से वे स्टार बन गए थे लेकिन फिर करण पटेल हवा में उड़ने लगे

करण ने खुद बताया कि वे शो हिट होने के बाद से ही बहुत रूड और इगोइस्टिक हो गए थे

अपने डार्क फेज के बारे में करण ने खुलासा किया करण ने कहा उनके बुरे व्यवहार के लिए कस्तूरी बंद कर दिया गया था

पिंकविला के मुताबिक- करण ने कहा मैं बहुत प्राउडी हो गया था

कस्तूरी ऑफएयर होने के बाद एक्टर को कई सालों तक काम नहीं मिला

करण ने बताया कि जब वे लोगों से मदद मांगते थे तब भी उन्हें मदद नहीं मिलती थी

करण ने कहा-फिर मैं समझा कि कोई भी शख्स अपने काम से बड़ा होता है अपनी फिल्मों से बड़े तो शाहरुख खान भी नहीं

साल 2015 में करण पटेल ने अंकिता भार्गव से शादी कर ली थी

अब करण बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं उनकी फिल्म डरन छू आ रही है