करण सिंह ग्रोवर ने अपनी बेटी देवी को फाइटर बताया है ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी बेटी 14 महीने की उम्र में ओपन हार्ट सर्जरी से गुजरी थीं दरअसल करण की बेटी देवी के दिल में जन्म के समय दो छेद थे आपको बता दें कि देवी का जन्म नवंबर 2022 में हुआ था बिपाशा बसु और करण ने मिलकर इस मुश्किल वक्त का सामना किया है बिपाशा और करण की बेटी देवी अब ठीक हैं करण ने फाइटर की शूटिंग के लिए देवी को 5 दिन बाद ही छोड़ दिया था उन्होंने कहा कि माता पिता बनने के लिए बहुत ताकत की जरूरत होती है करण ने ये सारी बातें बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में बताई हैं बिपाशा ने पहले बताया था कि देवी की सर्जरी तीन महीने की उम्र में भी हुई थी