करण सिंह ग्रोवर छोटे पर्दे के डैशिंग हैंडसम स्टार हैं



23 फरवरी को करण अपना बर्थडे शेयर करते हैं



करण के मैरिड लाइफ की बात करें तो उनकी तीन शादियां हुई हैं



शादियों के अलावा करण के कई अफेयर भी रह चुके हैं



साल 2008 में करण ने श्रद्धा निगम से पहली शादी की थी



ये शादी सिर्फ 10 महीने ही चल पाई थी



इसके 5 साल बाद 2012 में करण ने जेनिफर विंगेट के साथ शादी कर ली



शादी के दो साल बाद दोनों अलग हो गए



करण ने तीसरी शादी 2016 में बिपाशा बसु संग की



दोनों की पहली मुलाकात अलोन के सेट पर हुई थी



करण और बिपाशा की एक बेटी भी है जिसका नाम देवी है