शरद मल्होत्रा और दिव्यांका त्रिपाठी की जोड़ी ऑनस्क्रीन हिट थी शरद ने दिव्यांका को प्यार में धोखा दे दिया था जेनिफर विंगेट संग करण सिंह ग्रोवर की दूसरी शादी थी तभी करण का दिल बिपाशा बसु पर आ गया करण ने जेनिफर को धोखा दिया था एजाज खान की बिग बॉस 14 से लाइफ सेट हो गई थी पवित्र पूनिया जो उन्हें वहां मिलीं इससे पहले एजाज अनीता संग रिश्ते में रह चुके थे करण पटेल और काम्या पंजाबी की लवस्टोरी जगजाहिर है करण ने काम्या को धोखा दिया था बाद में करण ने अंकिता भार्गव से शादी कर ली अविनाश सचदेवा ने रूबीना संग मोहब्बत में दगाबाजी की थी रूबीना ने भी एक्टर को छोड़ दिया था फिर एक्ट्रेस ने उन्हें पलट कर नहीं देखा सालों डेटिंग के बाद Karan Kundra ने अनुषा दांडेकर का दिल तोड़ दिया था अनुषा दांडेकर को छोड़ करण अब नागिन एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश पर फिदा हैं