हाल ही में करण ग्रोवर मुंबई के जुहू क्लिनिक के बाहर नजर आए
उनके साथ पत्नी बिपाशा और गोद में उनकी बेटी देवी थी
कार से उतरते वक्त बिपाशा के हाथ में एक भरा हुआ बैग भी था
लेकिन उसके बाद उन्होंने बैग रखकर देवी को गोद में ले लिया
करण ग्रोवर भी काफी कूल और डैसिंग अंदाज में नजर आए
दोनों गाड़ी से उतरकर क्लिनिक की ओर आगे बढ़ गए
हालांकि करण के फैंस ने उनसे क्लिनिक आने की वजह जाननी चाही
लेकिन करण और बिपाशा ने इसका कोई जवाब नहीं दिया
करण अपनी पत्नी बिपाशा और बेटी के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडीयोज शेयर करते रहते हैं