करणवीर बोहरा काफी लंबे समय से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं करणवीर ने कई टीवी सीरियल्स में काम करके शोहरत हासिल की कसौटी जिंदगी की, नागिन जैसे सीरियल में एक्टर ने काम किया है वहीं, बिग बॉस और लॉक अप जैसे शो में भी एक्टर नजर आ चुके हैं करणवीर बोहरा पर एक महिला ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया था इसके बारे में न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट करके जानकारी दी थी महिला का आरोप था कि एक्टर समेत 6 लोगों ने 1.99 करोड़ रुपये लिए थे ये रुपये करणवीर और उनके साथियों ने 2.5 प्रतिशत की ब्याज पर लिए थे जिसके केवल 1 करोड़ रुपये ही महिला को वापस दिए गए लॉक-अप शो के दौरान एक्टर ने खुद पर 3-4 कर्ज होने की बात मानी थी