करीना कपूर खान बॉलीवुड की खूबसूरत हसीनाओं में से एक हैं वो अक्सर नए ट्रेंड सेट करने में विश्वास रखती हैं हाल ही में करीना कपूर खान ब्लैक ड्रेस में नजर आईं उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं बेबो ने ब्लैक ड्रेस के साथ ब्लैक बैग भी कैरी किया है उनके इस लुक की सभी तारीफ करने पर मजबूर हो गए करीना की ये ड्रेस फुल स्लीव्स थी और शोल्डर्स को पफ्ड डिटेल दी गई थी स्टाइल बढ़ाने के लिए करीना ने बालों को खोला था साथ ही उन्होंने एनिमल प्रिंट हील्स भी पहना था वहीं मेकअप के लिए उन्होंने ब्लश पिंक लिप शेड के साथ डार्क आईब्रोज से राउडऑफ किया था