ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या और करीना कपूर के बेटे तैमूर एक ही स्कूल में पढ़ाई करते हैं

आराध्या और तैमूर, धीरुभाई इंटरनेशन स्कूल में पढ़ाई करते हैं

बता दें की ये मुंबई के टॉप कॉलेज में से एक है,यहां ज्यादातर स्टार किड्स पढ़ाई करते हैं

अभिषेक और ऐश्वर्या की लाडली इसी स्कूल से पढ़ाई कर रही हैं

वहीं सैफ और करीना के बेटे तैमूर भी धीरुभाई अंबानी स्कूल के ही स्टूडेंट हैं

मुकेश अंबानी की पत्नी, नीता ने ये स्कूल 2003 में शुरू किया था

यहां 8वीं से 10 वीं ICSC, तक की फीस लगभग 1.85 लाख रुपए है

वहीं 8वीं से 10 वीं IGCSC, तक की फीस लगभग 5.9 लाख रुपए है

टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक धीरुभाई स्कूल स्कूल में 10वीं से 12वीं की फीस 9.65 लाख बताई जाती है

आराध्या तैमूर ही नहीं, बल्कि ज्यादातर स्टार किड्स इसी स्कूल से पढ़ाई करते हैं