सिनेमाघरों में रणबीर की एनिमल का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है फिल्म में बॉबी देओल के अबरार किरदार को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं एनिमल के साथ एक्टर ने इंडस्ट्री में जबरदस्त वापसी की है 90 के दशक में बॉबी बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में से एक थे लेकिन करीना कपूर के एक फैसले ने उनका करियर बदल दिया दरअसल फिल्म अजनबी में बॉबी और करीना ने साथ में काम किया था कहा जाता है कि इसी सेट पर बॉबी की वाइफ ने करीना को थप्पड़ मारा था हालांकि इसे लेकर कितनी सच्चाई है इसका पता नहीं चल पाया है लेकिन कहा जाता है कि इसके बाद करीना ने बॉबी को एक ब्लॉकबस्टर फिल्म से बाहर करवा दिया था वो फिल्म थी जब वी मेट जिसके लिए इम्तियाज अली की पहली पसंद बॉबी देओल थे उस समय करीना शाहिद कपूर को डेट कर रही थीं उन्होंने इस फिल्म में बॉबी को हटवाकर शाहिद को ये रोल दिलवाया था