बॉलीवुड डीवा करीना कपूर खान इन दिनों काफी सुर्खियों में छाई हुईं हैं करीना कपूर अपने दोनों बेटे से बहुत करीब हैं करीना हाल ही में अपने छोटे बेटे जेह के साथ स्पॉट हुईं करीना- जेह की बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली करीना अपने छोटे बेटे के साथ नाइट सूट में दिखाई दी करीना ने गर्मी के मौसम को देखते हुए ये लुक कैरी किया करीना के छोटे बेटे का पूरा नाम जहांगीर है करीना अपने बेटे बेटे को छोड़ जेह के साथ टाइम स्पेंड करती नज़र आईं हाल ही में करीना- सैफ रणबीर- आलिया की शादी में स्पॉट हुए थे करीना कपूर खान जल्द ही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नज़र आएंगी