साउथ सुपरस्टार यश को KGF के बाद से ही एक अलग स्टारडम मिल गया है बॉलीवुड के कई सितारे भी यश के साथ काम कर चुके हैं संजय दत्त ने यश के साथ कन्नड़ फिल्म में काम किया है वहीं, रवीना टंडन भी कन्नड़ स्टार के साथ काम कर चुकी हैं इस लिस्ट में करीना कपूर खान का नाम भी शुमार होने वाला है फिल्मफेयर के मुताबिक, करीना और यश साथ में फिल्म करने वाले हैं करीना, यश के साथ फिल्म Toxic में नजर आने वाली हैं इस फिल्म के साथ करीना की ये पहली कन्नड़ फिल्म होगी लेकिन, अभी इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है वहीं, करीना के फैंस इस खबर से काफी एक्साइटेड हैं