करीना कपूर के करियर और लग्जरी लाइफ से तो फैंस अच्छे-खासे वाकिफ हैं करीना के फैंस अक्सर उनकी एजुकेशन के बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं करीना कपूर ने 2000 में रिफ्यूजी से बॉलीवुड में कदम रखा था देश-दुनिया के नामी संस्थानों से करीना कपूर ने पढ़ाई की है करीना को पढ़ाई में रुचि नहीं थी बस अपनी मां बबीता की वजह से एडमिशन ले लेती थीं मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल से करीना ने पढ़ाई की है उसके बाद करीना ने देहरादून के वेलहम गर्ल्स स्कूल में एडमिशन लिया था करीना ने बताया था कि उन्हें गणित विषय में परेशानी होती थी वेलहम गर्ल्स स्कूल से पढ़ाई करने के बाद करीना मुंबई वापस आ गईं मीठीबाई कॉलेज से करीना ने दो साल कॉमर्स की पढ़ाई की यूएस की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से माइक्रोकंप्यूटर्स में करीना ने 3 महीने का समर कोर्स किया