वेस्टर्न लुक में करीना का नहीं है कोई जवाब करीना के एक्टिंग के नहीं बल्कि उनके फैशन स्टेटमेंट के भी दीवाने हैं फैन्स बेगम करीना सोशल मीडिया पर अपने लुक से लगा देती हैं आग सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज़ में दिखाती हैं ग्लैमरस अंदाज अपने अनोखे अंदाज से करती हैं लोगों को पागल इस फोटो में दे रही हैं एक्ट्रेस कातिलाना पोज करीना कपूर खान को पसंद है पार्टी करना अपने दोनों बेटों के साथ खूब मस्ती करती देती हैं दिखाई दो बच्चों की मां होने के बावजूद भी बेहद स्टाइलिश ड्रेसेस में आती हैं नजर ग्लैमर और स्टाइल में तड़का लगाने में हैं माहिर करीना