बॉलावुड में करीना कपूर की बहुत जबरदस्त फैनफॉलोइंग हैं करीना कपूर के तमाम फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहती हैं करीना कपूर खान को हाल ही में मुम्बई में स्पॉट किया गया करीना कपूर खान को बांद्रा के डबिंग स्टूडियो से निकलते हुए देखा गया स्टूडियो से निकलते हुए करीना कपूर बाय करती हुईं देखी जा सकती हैं इस दौरान करीना कपूर बहुत ही सिंपल लुक में नजर आईं इस मौके पर करीना कपूर सिंपल शर्ट और पैंट वियर किए हुए दिख रहीं हैं इसके साथ करीना के हाथ में मोबाइल और चेहरे पर ब्लैक चश्मा भी देखा जा सकता है इसके बाद करीन कपूर अपनी लग्जरी कार में बैठकर डबिंग स्टूडियो से निकल गईं करीना कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर बिजी चल रही हैं