करीना कपूर से एकर दिया मिर्जा तक सौतेले बच्चों को जान से बढ़कर मानती हैं ये एक्ट्रेसेस करीना कपूर सैफ अली की पहली पत्नी के बच्चों को जान से बढ़कर चाहती हैं हेलेन सलीम की पहली पत्नी के तीनों बेटों सगी मां की तरह प्यार करती हैं दीया मिर्जा भी अपनी सौतेली बेटी समायरा रेखी को जी-जान से प्यार करती हैं शाहिद कपूर की सौतेली मां सुप्रिया पठाक हैं लेकिन वह उन्हें इस बात का एहसास नहीं होने देती सोनी राजदान भी पूजा भट्ट को अपनी जान से ज्यादा चाहती हैं जावेद अख्तर के दोनों बच्चों को शबाना सगी मां से बढ़कर प्यार करती हैं मान्यता दत्त सौतेली बेटी त्रिशाला को हमेशा सगी बेटी से बढ़कर प्यार दिया है किरण राव और आमिर खान अलग हो चुके हैं लेकिन वह बच्चों में फर्क नहीं करती हैं हेमा को अपनी मां मानने से सनी ने पहले इंकार कर दिया था लेकिन अब वह बेहद प्यार करते हैं