कपूर फैमिली को बॉलीवुड की फर्स्ट फैमिली कहा जाता है इस खानदान में तमाम बड़ी एक्ट्रेसेस ने शादी की लेकिन फिर दोबारा वे फिल्मों में नजर नहीं आईं खबरों में हमेशा रहा कि करिश्मा कपूर ने इस इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए परिवार से बगावत कर ली थी कपूर फैमिली ने करिश्मा को उनके करियर में बिलकुल सपोर्ट नहीं किया! ये भी कहा जाता है कि करिश्मा को उनके पिता ने भी सपोर्ट नहीं किया था सिर्फ करिश्मा की मॉम बबीता उन्हें सपोर्ट करती थीं जिस वजह से रणधीर और बबीता अलग हुए! ऐसे में अब करीना ने बताया कि ऐसा नहीं है कि उनके खानदान की बहुएं फिल्मों में काम नहीं कर सकतीं करिश्मा के करियर को लेकर करीना ने कहा कि करिश्मा ने खुद अपना करियर खड़ा किया यहां तक कि पापा ने करिश्मा को कहा जो करना है करो, लेकिन मुझसे कोई उम्मीद नहीं रखना जो करना खुद से करना ऐसे में करिश्मा ने सारी मेहनत खुद की है प्रेम कैदी करिश्मा खुद अपने लिए लाई थीं अपनी मेहनत से करीना ने आगे बताया-हो सकता है उस जमाने में कोई कहता होगा अरे मत करो कहीं फ्लॉप हो गई तो, तुम इस बैकग्राउंड से हो बहुत लोग कहते थे लाइट आंखों वाली एक्ट्रेसेस का करियर ज्यादा नहीं चल पाता मुझे नहीं पता सच क्या है क्या नहीं लेकिन आप करिश्मा को भी तो देखो ना ये सब सिर्फ पर्सनल डिसीजन हैं कि आपने अपने लिए क्या फैसला लिया है