साल 2011 में सैफ अली खान और करीना कपूर ने शादी रचाई थी

सैफ करीना की उम्र में 10 साल का अंतर है

शादी के बाद सैफ और करीना दोनों अपने परिवार में बेहद सुखी हैं

इन दोनों की जोड़ी को देख कर वाकई लगता है कि प्यार में उम्र की कोई सीमा नहीं होती

दिलीप कुमार और सायरा बानो इसका बहुत बड़ा उदाहरण हैं

सायरा और दिलीप कुमार में 22 साल का फर्क था जब दोनों की शादी हुई थी तब दिलीप 44 और सायरा 22 का थीं

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत दोनों की उम्र में 14 साल का डिफरेंस है

शाहिद औऱ मीरा का परिवार बेहद खुशहाल है

संजय दत्त की लाइफ में मान्यता दत्त के आने से एक ठहराव आया

संजय दत्त और मान्यता दत्त के बीच 19 साल का फर्क है

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र का प्यार भी एक बड़ी मिसाल है

हेमा मालिनी धर्मेंद्र से पूरे 13 साल छोटी हैं