ऐश्वर्या और करिश्मा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस रही हैं

ऐश्वर्या की शादी अभिषेक से 2007 अप्रैल में हुई थी

ऐश से पहले अभिषेक का रिश्ता करिश्मा से भी हुआ था

5 साल डेट करने के बाद दोनों की सगाई भी हुई थी

पर किसी कारण दोनों की सगाई टूट गयी

अभिषेक की बहन श्वेता की शादी करिश्मा के बुआ के बेटे से हुई है

ऐसे में श्वेता नंदा करिश्मा की भाभी लगती हैं

वहीं श्वेता ऐश्वर्या की ननद लगती है

वहीं करिश्मा श्वेता की ननद लगती है

ऐसे में ऐश्वर्या और करिश्मा दूर के रिश्तेदार हैं