लोलो ज्यादा फिल्मों में अब नज़र नही आती हैं उन्होंने अपनी शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी आज भी करिश्मा कपूर अपने फैंस के दिलों में राज करती हैं करिश्मा कपूर ने 17 साल की उम्र में फिल्म ‘प्रेमक़ैदी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी शो की शूटिंग के दौरान करिश्मा ने खुद से जुड़ा एक राज़ शेयर किया था उन्होंने बताया की फिल्म कृष्णा के गाने 'झांझरिया' में शूटिंग के दौरान उन्होंने 30 बार ड्रेस बदली थी फिल्म कृष्णा का एक गाना 'झांझरिया' हर शादी, पार्टियों में आपको सुनने के लिए मिल ही जाता है ये फिल्म साल 1996 में आई थी, जिसमें करिश्मा कपूर और सुनील शेट्टी लीड रोल में थे इस गाने में दोनों एक्टर्स ने शानदार परफॉर्मेंस दी थी इस गाने को रेगिस्तान में 50 डिग्री सेंटीग्रेट की गर्मी में शूट किया गया था