बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर 12 मार्च को बेटे कियान का बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आईं बेटे के 13वें जन्मदिन पर एक्ट्रेस Ex हसबैंड संजय कपूर के साथ लंच पर गई थीं फैमिली गेट-टुगेदर के लिए करिश्मा ब्लैक ट्राउजर और व्हाइट टीशर्ट पहने कैजुअल लुक में दिखीं करिश्मा के Ex हसबैंड संजय कपूर कंप्लीट ब्लू आउटफिट में पहुंचे थे इस दौरान वो अपने बेटे अजारियस कपूर का हाथ थामे नजर आए लंच पर संजय कपूर की दूसरी पत्नी प्रिया सचदेव भी शामिल हुई थीं कंप्लीट ब्लैक आउटफिट में प्रिया काफी ग्लैमस दिख रही थीं करिश्मा की बेटी समायरा कपूर भी बर्थडे लंच पार्टी में अपनी एक फ्रेंड के साथ पहुंची थीं लंच आउटिंग के लिए समायरा ने ब्लैक शॉर्ट्स और व्हाइट टीशर्ट कैरी किया था व्हाइट स्नीकर्स और ब्लैक हैंडबैग के साथ इस कैजुअल लुक में समायरा पैपराजी से बचती दिखीं