करिश्मा और वरुण एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक-दूसरे से मिले थे दोनों को एक दूसरे का साथ अच्छा लगा और फिर दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया ये जोड़ी शुरू से ही इस रिश्ते को लेकर काफी सीरियस रही थी इसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते को अगले लेवल पर ले जाने का फैसला किया करिश्मा और वरुण की लव स्टोरी काफी क्यूट है दोनों साथ में एक- दूसरे के लिए परफेक्ट लगते हैं करिश्मा तन्ना- वरुण बंगेरा की अब शादी की रस्में चल रही हैं दोनों इन रस्मों को खूब इन्जॉय कर रहे हैं 5 मार्च को करिश्मा और वरुण शादी के बंधन में बंधे थे दोनों ने शादी अपने करीबी दोस्त और रिश्तेदारों के बीच की थी