करिश्मा तन्ना 5 फरवरी को अपने मंगेतर वरुण बंगेरा से शादी करने जा रही हैं करिश्मा और वरुण की शादी गोवा के फाइव स्टार होटल में होने वाली है कोविड के कारण शादी में केवल दोनों के करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल होंगे करिश्मा के घर पर आज से शादी की रस्में शुरू भी हो गई हैं आज हल्दी की रस्म है तो वहीं कल मेहंदी-संगीत होगा करिश्मा तन्ना और उनके मंगेतर ने डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान की है दोनों ने डेढ़ साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी का फैसला कर लिया वरुण बंगेरा रियल स्टेट के बिजनेस से जुड़े हुए हैं वो VB Corp नाम की कंपनी के डायरेक्टर हैं उनकी पढ़ाई-लिखाई कनाडा की ओटावा स्थित Carlton यूनिवर्सिटी से हुई है