करिश्मा कपूर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं

करिश्मा की लव लाइफ से लेकर तलाक तक की खबरें अब भी सुर्खियां बटोरती हैं

वैसे तो करिश्मा की निजी जिंदगी एक खुली किताब की तरह है

लेकिन करिश्मा की लाइफ में अजय देवगन वाले चैप्टर के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं

एक वक्त था जब अजय देवगन पर करिश्मा दिल हार बैठी थीं

उस वक्त करिश्मा का करियर पीक पर था

दोनों ने एक साथ सुहाग और जिगर जैसी फिल्मों में काम किया

दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया

रिपोर्ट कि मानें तो अजय और करिश्मा के रिश्ते के बीच रवीना टंडन आ गईं

उसके बाद अजय और करिश्मा के रिश्ते का अंत हो गया