एक वक्त था जब करिश्मा कपूर का दिल अभिषेक बच्चन के लिए धड़का था दोनों की सगाई तक हो चुकी थी, लेकिन अचानक ये रिश्ता टूट गया दोनों ने हां मैंने भी प्यार किया में एक साथ काम किया था फिल्म के डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने कहा था कि ये फिल्म बनाना उनकी सबसे बड़ी गलती थी करिश्मा और अभिषेक के रिश्ते में फिल्म की शूटिंग के दौरान ही खटास आ गई थी डायरेक्टर ने कहा कि उस वक्त करिश्मा वैसी नहीं थीं जैसी वो राजा हिंदुस्तानी के वक्त थीं सगाई उसी दौरान टूटी थी, ऐसे में शादी की चीजों को लेकर करिश्मा डिस्ट्रैक्ट थीं डायरेक्टर ने कहा कि ये सब फिल्म में भी साफ दिखाई दे रहा था उन्होंने कहा कि मैं करिश्मा और अभिषेक के रिश्ते में हस्क्षेप नहीं कर सकता था डायरेक्टर ने कहा कि वो सिर्फ दोनों पक्षों को सुनते थे