करिश्मा कपूर की प्रोफेशनल लाइफ काफी अच्छी रही लेकिन पर्सनल लाइफ कुछ खास नहीं रही करिश्मा की अभिषेक बच्चन संग सगाई हो गई थी शादी होने वाली थी लेकिन वो सगाई टूट गई 2003 में करिश्मा ने बिजनेसमैन संजय कपूर संग शादी की थी हालांकि 13 साल बाद 2016 में इस कपल का तलाक हो गया करिश्मा ने अपनी शादी से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे करिश्मा ने 2010 में अपनी शादी बचाने के लिए यूके ट्रिप प्लान किया था करिश्मा का बेटा बीमार हो गया तो उन्हें ट्रिप कैंसिल करना पड़ा संजय इस बात से नाराज हो गए थे और करिश्मा को अकेले छोड़ दिया करिश्मा ने जब उन्हें जॉइन किया तो वो देर रात तक बाहर रहते करिश्मा सुबह 6 बजे बेटे को फीड कराने उठती तो वो घर लौटते