करिश्मा कपूर 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस में से एक थी करिश्मा ने वैसे तो अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है लेकिन उनकी फिल्म राजा हिंदुस्तानी की चर्चा सबसे ज्यादा होती है इस मूवी के किसिंग सीन ने खूब सुर्खियां बटोरी थी फिल्म में करिश्मा और आमिर के बीच लिप लॉक हुआ था, जो बॉलीवुड का सबसे लंबा किस था इंटरव्यू में करिश्मा ने बताया था कि ये किसिंग सीन 3 तीन तक शूट हुआ था उन्होंने बताया था कि फरवरी की कड़कड़ाती ठंड में इसकी शूटिंग ऊंठी में हुई थी करिश्मा ने बताया कि इस सीन के लिए 47 रीटेक हुए थे करिश्मा ने बताया कि आमिर संग लिप किस सीन करने में वो कंफर्टेबल नहीं थीं करिश्मा ने बताया कि ठंड में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक शूट होता था