करिश्मा कपूर 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं

करिश्मा का करियर तो सफल रहा लेकिन पर्सनल लाइफ विवादों से भरी रही

करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर संग शादी की थी

शादी के कुछ साल बाद की दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आने लगीं

11 साल बाद करिश्मा ने संजय से तलाक ले लिया

करिश्मा को इस शादी में काफी टॉर्चर झेलना पड़ा

शादी के पहले दिन से ही उन्हें प्रताड़ित किया जाने लगा

रिपोर्ट कि मानें तो हनीमून पर करिश्मा के पति ने दोस्तों के साथ उनकी बोली लगा दी थी

करिश्मा जब अपने पति की बात नहीं मानतीं, तो वो उन्हें पीटा करते

करिश्मा ने कहा एक्स वाइफ संग भी संजय के शारीरिक संबंध थे