करिश्मा कपूर 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं करिश्मा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहीं जी हां करिश्मा ने दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर संग शादी की थी 2003 में ये कपल शादी के बंधन में बंधा था और 2016 में इतका तलाक हो गया था दरअसल शादी के बाद से ही करिश्मा को संजय टॉर्चर करने लगे थे करिश्मा ने बताया था कि हनीमून पर संजय ने उन्हें दोस्तों के साथ सोने के लिए कहा था करिश्मा ने बताया था कि संजय ने उनकी बोली लगाई थी करिश्मा ने ये भी कहा था कि जब वो संजय के खिलाफ आवाज उठाती तो वो मारपीट करते थे करिश्मा ने खुलासा किया था कि प्रेग्नेंसी के दौरान उनकी सास ने भी उन्हें मारा था करिश्मा अब सिंगल मदर हैं और उनके दोनों बच्चे उन्हीं के साथ रहते हैं