करिश्मा कपूर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहीं

करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर संग शादी की थी

हालांकि करिश्मा की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिकी और इनका तलाक हो गया

संजय कपूर संग शादी से पहले करिश्मा की सगाई अभिषेक बच्चन संग हुई थी

हालांकि करिश्मा और अभिषेक की सगाई किसी वजह से टूट गई

एक रिपोर्ट कि मानें तो करिश्मा की शादी अक्षय खन्ना संग होने वाली है

उस वक्त करिश्मा और अजय देवगन का ब्रेकअप हुआ था

करिश्मा और अक्षय के बीच अच्छी खासी बात होने लगी थी

करिश्मा के पिता रणधीर कपूर अपनी बेटी का रिश्ता भी अक्षय खन्ना के पिता को भेजने वाले थे

करिश्मा की मां बबती इस शादी के लिए राजी नहीं थीं वो चाहती थीं कि उनकी बेटी करियर पर फोकस करें